नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नये कारोबार से पहले साल का प्रीमियम पहली बार 1.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। इससे सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी की बाजार हिस्सेदारी सुधरकर 77.61 प्रतिशत हो गयी है।

एलआईसी के चेयरमैन एम आर कुमार ने कहा कि निगम की कुल आय सितंबर 2019 की स्थिति के अनुसार 17.79 प्रतिशत बढ़कर 2,97,017.28 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,52,149.60 करोड़ रुपये थी।

निगम की कुल संपत्ति सितंबर 2019 को 7.92 प्रतिशत बढ़कर 32,25,905.42 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 29,89,276.53 करोड़ रुपये थी। चेयरमैन ने कहा कि व्यक्तिगत नये प्रीमियम से आय जनवरी में 17.48 प्रतिशत बढ़ी।

जनवरी को समाप्त अवधि में पॉलिसी की संख्या और पहले साल के प्रीमियम के आधार पर एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 77.61 प्रतिशत और 70.02 प्रतिशत रही। इससे पहले, इसी अवधि में पॉलिसी के मामले में बाजार हिस्सेदारी 73.54 प्रतिशत थी जबकि प्रीमियम के मामले में हिस्सेदारी 66.26 प्रतिशत थी।