नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया ने यहां चल रहे ऑटो एक्सपो में BS6 के अनुकूल पेट्रोल इंजन वाला नया कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) इग्निस शुक्रवार को प्रदर्शित किया। कंपनी ने देशभर में फैले अपने नेक्सा शोरूम के जरिये इस वाहन को बाजार में उतारे जाने से पहले इसकी बुकिंग शुरू की है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा ने कहा, ‘‘मारुति सुजुकी के नेक्सा पोर्टफोलियो में इग्निस का खास स्थान है। इसे हमेशा चलाने में आसानी तथा जगह की उपलब्धता को लेकर सराहा गया है। लोगों को एसयूवी की तरह ऊंची सीट तथा सड़क पर उपस्थिति दिखाने वाले फीचर-समृद्ध वाहन पसंद हैं।"

आयुकावा ने कहा कि "हमें यकीन है कि एसयूवी की तरह डिजायन तथा अंदर में जगह के कारण नयी इग्निस उपभोक्ताओं को पसंद आएगी।’’ इस वाहन में 17.78 सेंटीमीटर का स्मार्टप्ले स्टूडियो, क्लाउड से जोड़े जाने में सक्षम इंफोटेनमेंट प्रणाली, ट्रैफिक का ताजा हाल बताने, आवाज की पहचान करने, चालक को सुरक्षा के प्रति सचेत करते रहने जैसे कई अन्य फीचर दिये गये हैं।