श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में लगे रोजगार मेला में जुटे हजारों युवा

लखनऊ। सेवायोजन विभाग, लखनऊ एवं श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुये रोजगार मेला में लखनऊ सहित आसपास जिलों के लगभग चार हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। गोसाईगंज स्थित इंस्टीट्यूशंस के परिसर में आयोजित हुये इस रोजगार मेला का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने किया। इस मौके पर श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन आई.बी. सिंह, वाईस चेयरमैन श्री निर्मेश सिंह के अलावा कुणाल सिल्कू, निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश,श्री पी.के. पुण्डीर, उपनिदेशक, सेवायोजन विभाग, श्रीमती सुधा पाण्डेय, असिस्टेंट डायरेक्टर क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग, लखनऊ, श्री कौशल किशोर, सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। उद्घाटन मौके पर मौजूद रोजगार के लिये पहुंचे हजारों युवाओं को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने बधायी और शुभकामनायें देते हुये सेवायोजन विभाग, लखनऊ के सहयोग से रोजगार मेला लगाने के लिये श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबन्धतंत्र एवं युवाओं को रोजगार देने पहुंची कम्पनियों की सराहना की। श्री मौर्या ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार देने के तत्परता के साथ कार्य कर रही है ओर राज्य के विभिन्न जनपदों में रोजगार मेला लगाकर अबतक लाखों युवाओं को रोजगार दिला चुकी है। इस मौके पर श्री शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाईस चेयरमैन श्री निर्मेश सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाना एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिये राज्य के बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके, इसके लिये इंस्टीट्यूट लगातार रोजगार मेले का आयोजन करता रहेगा। इससे पहले इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिये हजारों के संख्या में पंजीकरण कराने वाले युवाओं को सुबह से पहुंचना शुरू हो गया था, और कई युवाओं ने मौके पर ही पहुंच कर अपना पंजीकरण कराकर मेले में हिस्सा लिया। इस मौके पर इंस्टीट्ïयूशंस के डीन प्रोफेसर डा. विवेक मिश्रा ने बताया कि इस रोजगार मेला में लगभग साठ कम्पनियों ने मिलकर लगभग चार हजार युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराया। इन कम्पनियों में अमेजन, एचसीएल, एचडीएफसी बैंक, रंस्टाड, श्रीराम ग्रुप, मैरियट, सोनाटा फाइनेन्स, आईसीआईसीआई प्रूडेन्शियल, जेनपैक्ट, कोटक लाइफ इंश्योरेन्स, एगॉन लाइफ, टेक्टडिंड्रा, यूनिकोड, जोमाटौ, स्विगी, यूरेका, फोब्र्स, बजाज कैपिटल आदि हिस्सा ले रही है। श्री मिश्र ने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई डिप्लोमा, यूजी पीजी के कॉमर्स, साइंस, आट्र्स, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट इंजीनियरिंग, आईटी, फार्मेसी, आयुर्वेदिक के क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।