नई दिल्ली: होण्डा बिग विंग के पोर्टफोलियो को विस्तारित करते हुए और भारत में प्रीमियम मिड-साइज़ स्कूटर सेगमेन्ट में अग्रणी भूमिका निभाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने अपने प्रमुख स्कूटर -फोर्ज़ा 300 के पहले लाॅट की डिलीवरी दी। उल्लेखनीय है कि, फोर्ज़ा 300 भारत का पहला प्रीमियम मिड-साइज़ स्कूटर है, जो मोबिलिटी, स्टाइल और परफोर्मेन्स का बेहतरीन संयोजन है तथा होण्डा की विश्वसनीयता एवं तकनीकी लीडरशिप के साथ आता है।

इस अवसर पर मिनोरू कातो, प्रेज़ीडेन्ट, सीईओ एवं एमडी, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा फन माॅडल श्रृंखला में दुनिया में अग्रणी है। हमें गर्व है कि फोर्ज़ा 300 के साथ हम स्कूटरीकरण को एक नए स्तर पर ले जा रहे हैं। इससे न केवल होण्डा मिड-साइज़ स्कूटर सेगमेन्ट में अपनी स्थिति को अग्रणी बनाएगी बल्कि हम ऐसे नए उपभोक्ताओं तक भी पहुंच सकेंगे, जो लक्ज़री राइडिंग का आनंद लेना चाहते हैं।’’

आगे जानकारी देते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा बिग विंग, गुरूग्राम में फोर्ज़ा 300 के लिए उपभोक्ताओं के जोश से उत्साहित होकर (जिसे पहले से बुक किया गया था), होण्डा ने इसे भारत में पेश करने का फैसला लिया। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है कि हमने 4 युनिट्स के पहले लाॅट की डिलीवरी दे दी है। वित्तीय वर्ष 2021 में हम यूरो 5 कम्प्लाॅयन्ट वर्ज़न का ऐलान करेंगे।’’