सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ की डिवीजन ऑफ़ मॉलिक्यूलर पैरासिटोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी में सीनियर साइंटिस्ट, डॉ नीति कुमार, को इस वर्ष का एसईआरबी महिला उत्कृष्टता पुरस्कार-2020 (SERB वीमन एक्सिलेन्स अवार्ड-2020) प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। 28 फरवरी, 2020 को विज्ञान भवन में आयोजित "राष्ट्रीय विज्ञान दिवस" समारोह के दौरान भारत के राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

यह पुरस्कार 40 वर्ष से कम आयु की उन महिला वैज्ञानिकों को दिया जाता है, जिन्हें किसी एक या अधिक राष्ट्रीय अकादमियों से सम्मानित किया जा चुका हो। इस पुरुस्कार के अंतर्गत महिला शोधकर्ताओं को विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार (SERB-DST) द्वारा कुल 15 लाख रुपये की धनराशि (5 लाख रुपये प्रति वर्ष, 3 वर्षों तक) शोधकार्य के लिए अनुसंधान अनुदान (रिसर्च ग्रांट) के रूप में दी जाती है।

डॉ नीति कुमार की रिसर्च टीम, मलेरिया की रोकथाम के लिए वैकल्पिक दवाओं एवं नवीन लक्ष्यों की खोज के लिए मानव मलेरिया परजीवी में इस से संबन्धित प्रोटीन क्वालिटी कंट्रोल मशीनरी को समझने की दिशा में अनुसंधान कर रही है।

डॉ नीति कुमार के खाते में पहले से ही कई सम्मान एवं पुरस्कार शामिल हैं, जिनमें इनोवेटिव यंग बायोटेक्नोलॉजिस्ट अवार्ड (DBT-IYBA, 2015), इंडियन नेशनल साइंस अकादमी द्वारा यंग साइंटिस्ट (2010) के लिए आईएनएसए (INSA) मेडल, रामलिंगस्वामी फैलोशिप (2013-2018), ईएमबीओ पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप (2010-2012), अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फेलोशिप (2010), मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट ऑफ बायोकेमिस्ट्री (2009) में मैक्स प्लैंक पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप एवं 6वें फ्रेमवर्क प्रोग्राम के तहत यूरोपीय संघ द्वारा मैरी क्यूरी अर्ली रिसर्च फेलोशिप (2005-2006) आदि शामिल हैं।