लखनऊ। क्षेत्रीय समस्याओं से जुड़ी शिकायतों को संबधित विभागों तक पहुंचाने और उसके निराकरण में सहयोग देने के लिये जनविकास महासभा ने आज यहां एक नयी पहल शुरू करते हुये जनविकास सहयोग केन्द्र खोला है। सेक्टर-छह, जानकीपुरम विस्तार में शुरू हुये इस केन्द्र का उद्ïघाटन सांसद कौशल किशोर ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर पूर्व महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी, जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी, लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एस.के. बाजपेयी, वित्तीय सलाकार शरद श्रीवास्तव सहित रमेश प्रसाद अवस्थी, एडवोकेट, डॉ अगम दयाल, अजय यादव, उमेश मिश्रा, अरविन्द नाथ मिश्रा, डॉ.एस.सी.श्रीवास्तव, ऋषि अवस्थी, डी सी गुप्ता, शैलेन्द्र मिश्रा, पंकज गुप्ता, रिन्कू पाण्डे, ज्योति पाठक, रामकिशन साहू, एस.एन. तिवारी, विकास पाण्डेय सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

स्थानीय लक्ष्य जन कल्याण समिति के सहयोग से खुले इस केन्द्र का शुभारम्भ करने के बाद सांसद कौशल किशोर ने इस कदम की सराहना करते हुये कहा कि इस केन्द्र से क्षेत्रीय समस्याओं तत्काल सही जगह पहुंचेगी और उसका जल्द निराकरण होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समितियों को क्षेत्रीय समस्याओं को उठाने के साथ सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में तत्परता के साथ आगे आये। इस केन्द्र का प्रभारी दिव्या शुक्ला को बनाया गया है।

महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि इस केन्द्र में कोई भी क्षेत्रीय नागरिक जनसमस्याओं को लेकर सम्पर्क कर सकता है। इस अवसर पर जनविकास सहयोग केंद्र के महत्व के बारे में अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि सड़क, सीवर, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं जन सामान्य की मूलभूत आवश्यकता एवं अधिकार है अत: प्रत्येक नागरिक को इसके प्रति जागरूक करने तथा सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण में जनसहभागिता शामिल करने हेतु जनविकास सहयोग केंद्र पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। इसके लिये स्थानीय क्षेत्रीय जनविकास, जनकल्याण समिति का भी सहयोग लिया जायेगा।