नई दिल्ली: उत्तर पूर्व दिल्ली के भजनपुरा और खुरेजी खास इलाके में मंगलवार को आगजनी और पथराव होने के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। प्रशासन ने चांदबाग, करावल नगर, मौजपुर और जाफराबाद में कर्फ्यू लगा दिया है|

भजनपुरा में बैटरी की एक दुकान जला दी गयी। उस दुकान में तोड़फोड़ की गयी। सड़क पर जली हुई बैटरियां बिखरी नजर आयीं। स्थानीय व्यक्ति राकेश कुमार ने कहा कि करीब साढ़े तीन बजे यह यह घटना घटी। उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि स्थिति कैसे बिगड़ी। हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतिंत है। मेरा परिवार अपने घर के नजदीक ऐसी चीज देखकर डरा हुआ है।’’

विशेष पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और प्रवीर रंजन ने फ्लैग मार्च की अगुवाई की। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था, उत्तरी क्षेत्र) गोलचा ने कहा, ‘‘ हम उपयुक्त कार्रवाई कर रहे हैं। जरूरी बल का इस्तेमाल किया जा रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और हल्के लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया गया है। हम बदमाशों को हिरासत में लेंगे और उनके विरुद्ध उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल इलाके में पथराव रुक गया है। जबतक स्थिति नियंत्रण में नहीं आ जाती, हम वहां बने रहेंगे। यदि जरूरत महसूस हुई तो हम अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात करेंगे।’’