नई दिल्ली: बीते तीन दिनों में उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाके में हो रही हिंसा में एक हेड कॉन्स्टेबल समेत अबतक 13 लोगों की मौत हुई है। ऐसी स्थिति देखते हुए मंगलवार रात पुलिस को अब दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं, हालात का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल मंगलवार देर रात हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंचे। उन्होंने गाड़ी में बैठकर सीलमपुर, भजनपुरा, मौजपुर, यमुना विहार जैसे हिंसा प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लिया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डोभाल रात करीब साढ़े 11 बजे सीलमपुर स्थित उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दफ्तर पहुंचे। यहां बैठककर उन्होंने शहर में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की। लगभग एक घंटे तक चली इस मीटिंग में डीसीपी नॉर्थ-ईस्ट, स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ ऐंड ऑर्डर) एस। एन। श्रीवास्तव और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

उत्तरपूर्वी दिल्ली में मंगलवार को नए सिरे से हिंसा भड़क गई जिसमें मृतक संख्या बढ़कर 13 हो गई है। पुलिस भीड़ पर काबू पाने की जद्दोजेहद में लगी रही जो गलियों में घूम रही थी। भीड़ में शामिल लोग दुकानों को आग लगा रहे थे, पथराव कर रहे थे और वे स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे। राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरपूर्वी इलाके में तनाव के दूसरे दिन हिंसा चांदबाग और भजनपुरा सहित कई क्षेत्रों में फैल गई।