नई दिल्ली: भारत में फैलते कोरोना वायरस प्रकोप के चलते 80 जिलों में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान सभी गैर-जरूरी सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। इसी बीच सोमवार को बताया गया कि घरेलू रूटों पर चलने वाली विमान कंपनियां की फ्लाइट्स भी बंद हो रही हैं। इससे पहले 19 मार्च को केंद्र सरकार ने सभी विमान कंपनियों को निर्देश जारी किया था कि 22 मार्च से कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट्स भारत से उड़ान नहीं भरेगी।

एडवाइजरी के मुताबिक मंगलवार रात 12 बजे से उड़ानों पर रोक लगाई है। हालांकि, कार्गो फ्लाइट पर पाबंदी लागू नहीं होगी। एयरलाइंस को मंगलवार रात 12 बजे से पहले अपने गंतव्य पर उतरने के लिए योजना बनानी होगी। रेल सेवा पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है।