मुंबई: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को राज्य में लॉकडाउन की घोषणा की है। ठाकरे ने कहा कि कल हमने राज्य की सीमाओं को सील कर दिया और आज हम जिला की सीमाओं को सील कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में सिर्फ जरूरी सेवाएं ही उपलब्ध रहेगी। ठाकरे ने कहा लॉकडाउन के दौरान किराने की दूकान, दूध, बेकरी, चिकित्सा आदि आवश्यक चीजें खुली रहेंगी। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। केवल पुजारी और मौलवी ही अंदर होंगे और प्रार्थना करेंगे।'

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को नागरिकों से अपील की वे कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अपनी सुरक्षा के लिए घरों में रहें। राज्य में सीआरपीसी की धारा 144 के बावजूद कई लोगों को सोमवार को सड़कों पर देखा गया और कई मुख्य सड़कों पर वाहनों के कारण यातायात बाधित रहा।