नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते हर जगह कोहराम मचा हुआ है। शेयर बाजार धड़ाम हो रहे हैं और रुपया भी लुढ़कता जा रहा है। आज रुपया नए लो पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपये में 95 पैसे की गिरावट देखी गई और वह 76.15 के स्तर पर देखा गया। घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली की वजह से रुपये पर दबाव देखने को मिला।

रुपया 19 मार्च को पहली बार 75 के नीचे पहुंचा था। कारोबारियों का कहना है कि बाजार में इस बात को लेकर चिंता है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से इक़नमी पर बहुत खराब असर पड़ेगा। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में कमजोर शुरुआत के साथ रुपया 75.90 पर खुला और धीरे-धीरे और गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.15 के निचले स्तर पर आ गया।

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.20 पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों में चिंता है क्योंकि वे दुनिया के दूसरे देशों के साथ ही घरेलू अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस महामारी के कारण गहरे संकट में पड़ता हुआ देख रहे हैं। इस महामारी के चलते दुनिया भर में लाखों लोग संक्रमित हैं और 14,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।