नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू हो गया है। ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें 21 दिनों के लिए बंद कर दी गई है। इस दौरान लोगों से घर पर ही रहने की अपील की गई है। दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अब मरीजों की संख्या 562 तक पहुंच गई है। जबकि अकेले महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 116 हो गया है। इस दौरान पूरे देश में 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार को 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है। कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है। ’’ उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है। मोदी ने कहा, ‘‘ देश के हर राज्य को, हर केंद्रशासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है।