नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस से मौतें थम नहीं रही हैं। इस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या सवा आठ लाख के करीब पहुंच गई है। इसी के साथ चौंकाने वाली बात यह है कि इस वायरस के मरने वालों की संख्या 40 हजार से ज्यादा हो गई है।

इंटरनेट पर उपलब्ध कोरोना वायरस मामलों की जानकारी देने वाले ट्रेकर के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक इस वायरस से 40,733 रोगियों की मौत हो चुकी थी। हालांकि, इस दौरान 1 लाख 74 हजार 454 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ भी हो चुके हैं।

ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 381 लोगों की मौत हो गई। इस घातक विषाणु से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया, “30 मार्च को अपराह्न पांच बजे तक (अंतरराष्ट्रीय मानक समयानुसार अपराह्न चार बजे) ब्रिटेन में अस्पताल में भर्ती लोगों में से 1,789 लोगों की मौत हो चुकी है।”

अमरीका में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 176,518 पहुँच चुकी जबकि मरने की तादाद 3,431हो गयी है| आज अमरीका में 12,730 नए मरीज़ पाए गए हैं| इटली आज भी मौत के मामले में सबसे ऊपर रहा, यहाँ आज कोरोना वायरस से 837 लोगों ने दम तोड़ा| इटली में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 105,792 हो चुकी है| स्पेन में आज 553 लोगों की मौत हुई जबकि 6,461 नयी मामले दर्ज हुए|